कानपुर में देर रात एक बड़ी घटना ने उत्तर प्रदेश पुलिस महकमे को झकझोर कर रख दिया l बता दें यहां विकास दुबे नाम के हिस्ट्रीशीटर बदमाश को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर बदमाशों ने अचानक धोखे से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दीl बदमाश छत पर छिपे हुए थे और जैसे ही पुलिसकर्मी अपनी गाड़ियों से उतर कर पैदल आगे बढ़ने लगे बदमाशों ने रात के अंधेरे में छत से निशाना लगाकर पुलिस टीम पर ताबड़तोड़ फायर कर दिया। इस घटना में सीओ बिल्हौर देवेंद्र मिश्रा थाना अध्यक्ष महेश यादव दो सब इंस्पेक्टर और 4 पुलिस कांस्टेबल की दर्दनाक मौत हो गई है आधा दर्जन पुलिसकर्मी इस घटना में गंभीर रूप से घायल भी है l घायल पुलिसकर्मियों का अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है ।
इस घटना के बाद उत्तर प्रदेश सरकार में हड़कंप मच गया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डीजीपी को देर रात की इस मामले में कठोरतम कार्रवाई के निर्देश दिए हैं और एडीजी लॉ एंड ऑर्डर को मौके पर भेज दिया है भारी पुलिस फोर्स अपराधियों की तलाश कर रही है। घटना से दुखी और नाराज पुलिस अधिकारी अपने साथियों के बलिदान का कठोर प्रतिशोध लेने के लिए अपराधियों को ढूंढ रहे हैं।