जोशीमठ : जनपद चमोली में कोरोना वाइरस की रोकथाम हेतु जनपद के मुख्य चिकित्साधिकारी गोपेश्वर ने तपोवन विष्णुगाड़ हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट, एनटीपीसी से 700 इन्फ्रारेड थर्मल स्कैनरस प्रदान करने का आग्रह किया था। इसके पश्चात जिलाधिकारी चमोली ने भी एनटीपीसी से ये इंफ्रारेड थर्मल स्कैनरस जनपद के मुख्य चिकित्साधिकारी को अतिशीघ्र उपलब्ध कराने का आग्रह किया। इसी क्रम में एनटीपीसी तपोवन द्वारा मुख्य चिकित्साधिकारी चमोली को कुल 10.54 लाख रूपये की सहायता प्रदान की गयी। एनटीपीसी द्वारा यह राशि परियोजना के पुनर्वास एवं पुनस्र्थापना बजट से प्रदान की गयी। इस राशि से जनपद का चिकित्सा विभाग 700 थर्मल स्कैनरस की खरीद करेगा। जिसमें से 661 थर्मल स्कैनरस जनपद की ग्राम पंचायतों एवं 30 थर्मल स्कैनरस अलग अलग स्वस्थ्य टीमों को प्रदान किए जाएंगे। एनटीपीसी के पुनर्वास एवं पुनस्र्थापना विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक राकेश कुमार सिंघल ने कह कि एनटीपीसी इससे पहले पीएफसी के साथ मिलकर उत्तराखण्ड शासन को 10000 पीपीई किट प्रदान कर चुकी है। राज्य एवं देश में कोरोना वायरस के प्रसार की रोकथाम हेतु एनटीपीसी पूरी तरह से कटिबद्ध है। आने वाले समय में भी एनटीपीसी प्रदेश एवं राष्ट्र को इस प्रकार की सहायता देती रहेगी। इस मौके पर मुख्य चिकित्साधिकारी एके टक्कर, वरिष्ठ चिकित्साधिकारी यूएस बोनाल, व एनटीपीसी के वरिष्ठ प्रबंधक राकेश कुमार सिंघल आदि मौजूद रहे।
जोशीमठ : कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु, पूरी तरह से कटिबद्ध, एनटीपीसी
Read Time:2 Minute, 15 Second
