जोशीमठ आपदा, जी-20 जैसे मुद्दो पर हुई चर्चा

जोशीमठ आपदा, जी-20 जैसे मुद्दो पर हुई चर्चा
0 0
Read Time:2 Minute, 19 Second

कोटद्वार। भारतीय जनता पार्टी नगर मण्डल की कार्यसमिति की महत्वपूर्ण बैठक एक वैडिंग प्वाइन्ट में आयोजित की गई। बैठक में डाटा प्रबन्धन जी-20, जोशीमठ आपदा पर जैसें महतवपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई।
सोमवार को बतौर मुख्य वक्ता उत्तराखण्ड गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष पं0 राजेन्द्र अण्थवाल ने संगठन के आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा करते हुए कहा कि आज बीजेपी जिन ऊंचाईयों पर है वह कार्यकर्ताओं के अथक मेहनत देश के यशस्वी प्रधानमंत्री के द्वारा किये जा रहे विकास कार्यों का परिणाम है। बैठक में जिला डाटा प्रबन्धक गजेन्द्र रावत द्वारा सरल एप की जानकारी दी गई, जिसके माध्यम से संगठन के आगामी कार्यकलापों की विस्तृत जानकारी कार्यकर्ताओं को मिल जायेगी। कार्यसमिति की बैठक में कुलदीप अग्रवाल ने राजनैतिक प्रस्ताव पेश किए गए। इस मौके पर नगर अध्यक्ष बीना रावत ने मन की बात कार्यक्रम पर चर्चा, सूर्यकान्त बलूनी द्वारा जोशीमठ आपदा पर चर्चा एवं अमिताभ अग्रवाल द्वारा जी20 जैसें महत्वपूर्ण विषयों चर्चा की गई। इस दौरान राजेन्द्र अण्थवाल, नगर अध्यक्ष पंकज भाटिया, प्रभारी दर्शन सिंह बिष्ट, शशि नैनवाल, रानी नेगी, बीना रावत, हरीश खरक्वाल, सुरेन्द्र विजल्वान, सेवक राम मनूजा, संजय सिंह रावत, नीना बैजवाल, आशा कोठारी, मानेश्वरी, बिष्ट दीपू पोखरियाल, विवेक अग्रवाल, पवन वर्मा, सूर्यकान्त बलूनी, उमेश त्रिपाठी, कुणाल अग्रवाल, सुभाष पाण्डे, आशीष, आकाश, फूल, विनय शर्मा आदि मौजूद रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
WhatsApp Image 2022-11-11 at 11.45.24 AM

admin

Related Posts

Read also x