डी.पी.एस रावत (यूकेडी)
पौडी : युकेडी डेमोक्रेटिक के जिलाध्यक्ष जयकृष्ण गौड़ ने प्रेस विज्ञप्ति मे कहा कि महोदय पलायन का मुख्य कारण है गाँव में रोज़गार का ना होना, अगर गाँव में रोज़गार ही नहीं होगा तो पलायन नही करें तो क्या करें। कोरोना काल के दौरान आर्थिक तंगी से जूझते रोज़गार विहीन प्रदेश के वासियों के खाली हाथ, दिशाहीन को रोजगार के प्रति लगातार जागरूक करने का कार्य उत्तराखंड क्रान्ति दल डेमोक्रेटिक सदा करती आई है और उत्तराखंड क्रान्ति दल डेमोक्रेटिक लाचार गरीब प्रवासी भाईयों के साथ हमेशा खड़ी है।
वहीं जिलाध्यक्ष जयकृष्ण गौड़ ने बताया कि हमारा थैलीसैण ब्लॉक 8 किलोमीटर की दूरी पर है उस पर भी 50रु किराया मेक्स गाडी का है, अगर महज़ 8 किलोमीटर के फासले में ही इतना अधिक किराया है तो दूर दराज़ के गांवों का तो क्या कहना। आज़ादी के 70 साल बाद आज ये दिन देखने को मिल रहे है। बताया कि पशुपालन विभाग में दो महीने पहले मुर्गी पालन के तहत चूज़ों के लिये पैसे जमा कर दिये गये, लेकिन विभाग पैसे लेकर सो गया है। ऐसी स्थिति में प्रवासी गरीब मजदूर कैसे आत्मनिर्भर बनेगा, कैसे रोजगार करेगा। यही एक प्रमुख कारण है जिसने गाँव के लोगों को पलायन करने पर विवश कर दिया है।