उत्तराखंड में मासूम बच्ची से दुष्कर्म, अस्पताल ले जाने के दौरान मृत बच्चे को दिया जन्म

0 0
Read Time:2 Minute, 3 Second

उत्तराखंड से एक बार फिर से शर्मसार कर देने वाली खबर सामने आई है। चमोली जिले के खनसर घाटी के एक गांव में नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़ित नाबालिग और उसके परिजनों ने गैरसैंण थाने में इस मामले में सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई। थानाध्यक्ष सुभष जखमोला ने इस बारे में जानकारी दी कि आरोपी के खिलाफ पोस्को एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार देर रात को नाबालिग बच्चों की अचानक से तबियत खराब हो गई। इसके बाद परिजन चिंतित हो गए और बच्चे को तुरंत अस्पताल ले गए।

बताया जा रहा है कि रास्ते में ही बच्ची ने एक मृत बच्चे को जन्म दिया है। यह देखकर परिजनों के होश उड़ गए। जब उन्होंने पूछताछ की तो उन्हें तब पता लगा कि 6 महीने पहले बच्ची के ही चाचा ने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया था। इस घटना के बाद इलाके में आक्रोश फैला है। पीड़ित बच्ची को मेडिकल के लिए भेजा गया है। उधर पुलिस ने एक टीम का गठन किया है और आरोपी के गांव टीम को रवाना किया है।

सवाल यही तो है कि आखिरकर भरोसा करें तो करें और किस पर? बच्ची के रिश्ते के चाचा पर ही ऐसी घटना को अंजाम देने का आरोप लगा है। उत्तराखंड में पहले इस तरीके की खबरें कभी सामने नहीं आ रही थी लेकिन अब ऐसी खबरें सामने आ रही हैं, जो वास्तव में शर्मसार कर देने वाली है। फिलहाल इस मामले में पुलिस की जांच जारी है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

admin

Related Posts

Read also x