Read Time:1 Minute, 6 Second
कोटद्वार। राजकीय कन्या इण्टर कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर के द्वितीय दिवस पर रैबार महिला मंच द्वारा लोक नृत्य की सुंदर प्रस्तुति दी गयी। इस दौरान रैबार महिला मंच की अध्यक्षा ने स्वयं सेवियों को धरातल से जुड़कर महिला उत्थान, समान, योगदान के विषय में बताया। कहा कि आदर्श महिला जो कि कभी रिटायर्ड नहीं होती आजीवन अनवरत कार्यरत रहती है तथा समाज की रीढ रहती है। इस मौके पर श्रीमती शान्ती नेगी, श्रीमती देवेश्वरी रावत, श्रीमती नेगी, श्रीमती सुरेखा बिष्ट, श्रीमती रिंकी डबराल आदि उपस्थित रहे। मंच का संचालन कार्यक्रम प्रभारी श्रीमती विमला तड़ियाल द्वारा किया गया।