कार्यशाला में टैली लॉ ऐप की जानकारी दी

कार्यशाला में टैली लॉ ऐप की जानकारी दी
0 0
Read Time:4 Minute, 40 Second

पौड़ी। नेहरू युवा केंद्र, पौड़ी गढ़वाल युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा राजकीय महाविद्यालय पाबौ में करियर मार्गदर्शन पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान युवाओं को विधिक साक्षरता पर टैली लॉ ऐप की जानकारी दी गयी, तथा बताया कि युवा इस ऐप के माध्यम से न्याय संबन्धी जानकारी प्राप्त कर सकतें हैं।
बुधवार को कार्यशाला के मुख्य अतिथि अकरम अली, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने युवाओं को करियर काउंसलिंग पर मार्गदर्शन देते हुए कहा कि प्रत्येक युवा में विशेष योग्यता होती है, बस जरूरत है उसे समय से पहचानना और उसके अनुरूप अपने कैरियर का निर्धारण करना साथ ही उन्होने बताया कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए अपने पढ़ाई के साथ ही समय निकालेंगे, तभी भविष्य में सफलता अर्जित कर पायेंगे। कार्यशाला के विशिष्ट अतिथि डॉ0 सत्य प्रकाश शर्मा, प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय पाबौ ने कहा कि युवा अपना करियर दो प्रकार से बना सकता है, एक का उद्देश्य आजीविका चलाना तथा दूसरा स्वयं अंदर की योग्यता, प्रतिभा, रुचि व पूर्ण निष्ठा को पहचानकर उससे अपना करियर सुनिश्चित करना युवावस्था ही करियर मार्गदर्शन का उचित समय है। जिला युवा अधिकारी शैलेश भट्ट ने कहा कि प्रत्येक युवा ने अपने शैक्षिक योग्यता प्राप्ति के समय से ही लक्ष्य निर्धारित कर उसकी प्राप्ति के लिए परिश्रम करना चाहिए। उन्होने बताया कि युवावस्था में युवा करियर को लेकर भ्रमित रहता है, इसीलिए भारत सरकार ऐसी कार्यशालाओं के माध्यम से युवाओं का मार्गदर्शन करने का प्रयास कर रही है। महाविद्यालय की प्रवक्ता सुनीता चैहान ने युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में भी आप अपना भविष्य निर्धारित कर सकते हैं, साथ ही उन्होने इस क्षेत्र में कैसे तैयारी की जाएं यह जानकारी भी दी। स्वरोजगार के क्षेत्र में कार्य कर रहे प्रगतिशील किसान,चैड़ मल्ला पाबौ के वीरेन्द्र सिंह नेगी ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि कैसे उन्होने परम्परागत खेती को नये अनुसंधान से विकसित कर जैविक खाद का प्रयोग कर बागवानी तथा कृषि में उम्मीद से अधिक लाभ अर्जित कर अपना स्वरोजगार का माध्यम बनाया और आज पहाड़ी अनाजों, साग-सब्जी तथा फल का उत्पादन कर क्षेत्रीय बाजार में समीति द्वारा पहुचाया जा रहा है, जिससे स्थानीय ग्रामीण स्वास्थ्यवर्धक आहार ले रहें हैं, साथ ही आज कृषि भी स्वरोजगार के क्षेत्र में करियर का एक बेहतर विकल्प है। कार्यक्रम का संचालन योगम्बर पोली, उद्घोषक आकाशवाणी ने किया। कार्यशाला में विधिक सेवा साक्षरता से विनोद कुमार तथा सुनील बडोनी, रा0मा0वि0पाबौ से डॉ0 तनुजा रावत, डॉ0 सरिता, नूतन बड़थ्वाल, वंदना बहुगुणा, रा0इ0का0पाबौ से राकेश कठैत, पुलिस विभाग से प्रतीक चौधरी, रविन्द्र भट्ट तथा रा0यु0स्वयंसेवी कविता पंवार, ज्योति, अमित बथ्र्वाल एवं विभिन्न युवा मण्डलों से कामिनी रावत, आदित्य चैहान, नितिन, अंजली कोठियाल, गौरी रावत, अनुपाल कठैत आदि युवाओं ने प्रतिभाग किया।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
WhatsApp Image 2022-11-11 at 11.45.24 AM

admin

Related Posts

Read also x