डीपीएस रावत (यूकेडी)
पौडी : विधानसभा प्रभारी चौबट्टाखाल व पूर्व लोकसभा पौड़ी प्रत्याशी इं0 डीपीएस रावत ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति मे कहा कि राज्य को सुरक्षित रखने के लिए बाहरी राज्यो आने वाले लोगों के लिये सरकार सरकार को हिमांचल प्रदेश की ही भांति कठोर भू-अध्यदेश कानून लाना होगा उन्होंने कहा कि बाहर से आने वाले कुछ विशेष समुदाय के लोग पर्वतीय क्षेत्रों में आकर अनाधिकृत रूप से धार्मिक स्थलों का निर्माण कर रहे है। जिससे उत्तराखण्ड का शांत महौल अशांत एवं प्रदूषित हो रहा है।
कहा कि पिछले 19 सालो से बीजेपी व कांग्रेस की सरकार कुम्भकरण की नींद में सोई हुई है, प्रदेश का प्रशासन भी सरकार के इशारे पर काम कर रहा हैं। उत्तराखण्ड शांत माहौल वाला राज्य था लेकिन बीजेपी कांग्रेस राष्ट्रीय पार्टीयो की गन्दी नियत से आज प्रदेश बर्बादी की कगार पर पहुंच चुका है। प्रदेश मे आये दिन चोरी डकैती लूटपाट एवं हत्याओं की घटनाऐं हो रही है। राज्य के विकास के लिए सरकार को सर्वप्रथम भू अध्यादेश कानून लाना चाहिये।