शिक्षक – सन्तूदास सहायक अध्यापक
कोटद्वार : आज समाजसेवी शिक्षक सन्तूदास ने ऐसा काम कर दिखाया है, इस ख़बर को पढ़ के आप हो जायेंगे हैरान। समाजसेवी शिक्षक सन्तूदास राजकीय प्राथमिक विद्यालय नगधार में कार्यरत हैं औऱ ग्राम-सन्दणा, पो.ऑ.-अधारियाखाल, जिला-पौड़ी गढ़वाल के निवासी हैं। आज समाजसेवी शिक्षक सन्तूदास जब कोटद्वार के लिये जा रहे थे तो दुगड्डा औऱ कोटद्वार के मध्य पांचवे मील के नजदीक उनको सड़क के किनारे एक पर्स औऱ कुछ कागजात बिखरे हुए मिले।
उन्होंने गाड़ी रोककर पर्स में 6300 रुपए औऱ 5 ATM कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड, सहित जरूरी बिल आदि लेकर कोटद्वार थाने में जाने से पहले इन सब की जाँच पड़ताल की तो उसमें कुछ मोबाइल नम्बर लिखे हुए मिले। उनसे सम्पर्क करने पर रोहित सिंह रावत ग्राम- अमलेसा लैंसडौन का मोबाइल नम्बर भी मिला। उनसे सम्पर्क करने पर पता चला कि गुजरात में नौकरी कर रहे रोहित गाँव से स्कूटी से कोटद्वार के लिये निकले थे तो रास्ते में उनकी जेब से पर्स कहीं गिर गया था। फ़िर शिक्षक सन्तूदास ने उन्हें अपने पास बुलाकर जरूरी कागजात सहित 6300 रुपये वापिस किये ! रोहित ने गुरूजी के पैर छूकर धन्यवाद दिया औऱ अपने जरूरी कागजात औऱ पैसे वापिस पाकर अपार खुशी जाहिर की।