Read Time:1 Minute, 13 Second
थलीसैंण। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के जंतु विज्ञान विभाग के द्वारा हिमोग्लोबिन जांच का आयोजन किया गया, जिसमें महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं, शिक्षणेत्तर कर्मचारी एवं प्राध्यापकों का हीमोग्लोबिन जांच जंतु विज्ञान विभाग के प्रभारी डॉ0 दूदून मेहता के द्वारा किया गया।
शुक्रवार को जांच के माध्यम से ज्ञात हुआ कि छात्र-छात्राओं, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों, एवं अध्यापकों मे हिमोग्लोबिन के मानक औसत से अमूमन कम मिला। हिमोग्लोबिन की वृद्धि हेतु डॉ0 मेहता ने सभी को अपने दैनिक जीवन में खानपान में सुधार एवं आयरन युक्त भोजन करने की सलाह दिया। इस कार्यक्रम में कॉलेज के प्राध्यापक एवं शिक्षणेत्तर कर्मियों कर्मियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।