पौड़ी। प्रेस को जारी विज्ञप्ति में पूर्व लोकसभा गढ़वाल प्रत्याशी इं0 डीपीएस रावत ने कहा है कि पिछले बाईस सालो के इतिहास में केवल बीजेपी-कांग्रेस के नेताओं का ही विकास हुआ हैं जबकि धरातल पर देखा जाय तो आम जनता इन नेताओं के चक्कर में पिस रही है। उन्होंने कहा कि जनता ने अपनी क्षेत्रीय समस्याओं के समाधान व विकास के लिए अपने लोकल विधायकों को चुना, ताकि विकास में भागीदार बनें, पर यहां तो उल्टा विधायक जनता को गुमराह कर रहे है। उन्होंने कहा कि अभी कुछ दिनों पहले नैनीडांडा ब्लॉक की एक घटना देखने को मिली जिसमें एक गर्भवती महिला को चलती बस में बच्चे को जन्म देने को मजबूर होना पड़ा जबकि हर ब्लॉक में सरकारी अस्पताल मौजूद है, लेकिन वह सुविधाओं से वंचित हैं। डीपीएस रावत ने कहा कि नैनीडांडा ब्लॉक में कई बार इस तरह की घटना घट चुकी है, फिर भी सरकार इस घटनाओं से सबक नहीं सीखती है, एक तरफ तो सरकार पहाड़ों में एयर एंबुलेंस सेवा की बात करती है, धरातल पर सरकार और सरकारी अधिकारी कोई भी योजनाएं नही ला पाते है। कहा कि अगर किसी नेता के परिवार के साथ अगर यह घटना घटती तो शायद यह सुनने को नही मिलता। उन्होंने कहा कि ठीक 2022 विधानसभा के दौरान श्रीनगर विधायक धन सिंह रावत एक मामूली एक्सीडेंट में घायल हुए थे और उनके लिए सरकार की तरफ से तुरन्त एयर एंबुलेंस की व्यवस्था की गई और आम आदमी के लिए 108 स्वास्थ्य सेवा भी मौजूद नहीं है, नेता और आम इंसानों में यही फर्क है। डीपीएस रावत ने कहा कि नैनीडांडा व रिखणीखाल राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में सरकार ने अल्ट्रासाउंड, एक्सरे आदि मशीनें लगा तो दी है, पर चलाने के लिए अभी तक कोई टैक्नीशियन स्टाफ ही नियुक्त नहीं कर पा रही है। सरकार केवल सरकारी खजाने को लूटने पर लगी हुई है, लेकिन उसका रखरखाव पर सरकार का कोई भी ध्यान नहीं है। डीपीएस रावत ने कहा कि आज प्रदेश में सरकार एक तरफ तो महिला सम्मान की बात करती हैं कि बेटी बचाओ बेटी पढाओ पर धरातल पर सब कुछ नजर नहीं आता है।
बीजेपी-कांग्रेस के राज में लैंसडौन में नहीं बदली स्वास्थ्य सेवाएं : इं0डीपीएस रावत

Read Time:3 Minute, 0 Second