जनपद हरिद्वार में बीते दिन एक साथ 150 कोरोना संक्रमितों के मिलने से सनसनी फैल गई। हरिद्वार जिले की सिडकुल की कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर में बीते दिन तक 220 कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए जिसके बाद कंपनी समेत पूरे हरिद्वार पुलिस प्रशासन में खलबली मच गई । वहीं कंपनी में कोरोना का कहर तहमने का नाम नहीं ले रहा है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज सोमवार की सुबह 04 और कर्मचारियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 224 हो गई हैं। वहीं कोरोना के बढ़ते हुए मामलों की गंभीरता को देखते हुए हरिद्वार पुलिस प्रशासन ने हिंदुस्तान लीवर कंपनी प्रबंधन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कंपनी पर कर्मचारियों को इकट्ठा कर अन्य लोगों की जान जोख़िम में डालने का आरोप लगाया गया है। वहीँ एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने इसकी पुष्टि की है। जानकारी के अनुसार अब तक कंपनी के 224 कर्मचारी कोरोना से पीड़ित हैं तो वहीं 496 सैंपलों की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है।