Read Time:56 Second
उत्तराखंड : सितारगंज जेल से हल्द्वानी स्थित शुशीला तिवारी अस्पताल में कोरोना जांच के लिये लाया गया कैदी देर रात को मौका देखकर फरार हो गया। बताया जा रहा है कि उक्त कैदी हत्या का आरोपी है। जिसकी सूचना पाकर पुलिस प्रशासन के होश उड़ गये। फिलहाल पुलिस द्वारा अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से जानकारी जुटाई जा रही है। वहीं पुलिस प्रशासन के लिये सबसे अधिक चिंता का विषय यह बना हुआ है कि कहीं वह फरार कैदी में अगर कोरोना का संक्रमण पाया गया तो उसके संपर्क में आने से कई लोगों में यह संक्रमण फैलने की पूरी आशंका बनी हुई है।