उत्तराखंड : हल्द्वानी से एक ख़बर सामने आ रही है। प्रेमिका की शादी दूसरे युवक से तय होने के गम में प्रेमी ने शुक्रवार दोपहर तेजाब पी लिया। हालत बिगडऩे पर परिजनों द्वारा उसे बेस अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उससे पूछताछ कर जानकारी जुटाई। बनभूलपुरा थानाध्यक्ष के मुताबिक युवक अब खतरे से बाहर है। साथ ही बनभूलपुरा थानाध्यक्ष सुशील कुमार का कहना है कि प्रेमिका भी दूसरे युवक से शादी करने के लिए तैयार नहीं है। पुलिस ने इस मामले में युवती के परिजनों को समझाया है कि उसकी मर्जी के बगैर शादी करने पर परेशानी ही बढ़ेगी।
बनभूलपुरा थानाध्यक्ष सुशील ने बताया कि जवाहर नगर निवासी एक युवक पिछले पांच साल से क्षेत्र में रहने वाली एक युवक संग प्रेम प्रसंग चल रहा था। वहीं, लड़की के परिजनों ने इस बीच उसका निकाह कहीं और तय कर दिया। जिस पर प्रेमिका ने प्रेमी से कहा कि वो जहर खाकर मर जाएगी, लेकिन दूसरे से शादी नहीं करेगी। इस बात से परेशान युवक ने प्रेमिका से बिछुडऩे के डर से आहत युवक ने शुक्रवार दोपहर घर में रखा तेजाब पी लिया। हालत बिगडऩे पर उसकी भाभी अन्य लोगों की मदद से उसे बेस अस्पताल लेकर पहुंची। थानाध्यक्ष सुशील कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। फिलहाल युवक की सेहत में सुधार आया है। पुलिस का कहना है कि युवती के परिजन मान गए हैं। उन्होंने युवती की अच्छे ढंग से देखभाल करने का भरोसा दिया है।