Read Time:1 Minute, 18 Second
लोक संहिता डेस्क
कोटद्वार : रविवार को गुरू पुर्णिमा के अवसर पर स्थानीय बालाजी मंदिर में वेद पाठी ब्राह्मणों के सान्निध्य में ब्रह्मलीन गुरूजी सत्य प्रसाद बहुगुणा की मूर्ति का विधिवत अभिषेक किया गया। इस वर्ष का कार्यक्रम कोविड-19 के प्रोटोकॉल की सीमा में रहकर सीमित गुरू भक्तों द्वारा संपन्न किया गया।
डॉ0 राम अवतार माहेश्वरी दिनेश, गोपाल कृष्ण अग्रवाल तथा विनोद चन्द्र कुकरेती के संयोजक में गुरू पूर्णिमा पर वर्तमान वैश्विक संकट से मानव की शीघ्र स्वस्थ वातावरण उपलब्ध कराने हेतु प्रमुख रूप से प्रार्थना की गई। पं0 दिनेश जुयाल, हरीश उनियाल, दीपक चमोली, अनिल घनशाला तथा जानकी प्रसाद द्विवेदी ने भाष्कर बहुगुणा के निर्देशन में अभिषेक व पूजन कार्य संपन्न कराया।