उत्तराखंड : हल्द्वानी में गुलदार का आतंक दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। कुछ दिनों पहले काठगोदाम क्षेत्र की एक महिला को निवाला बनाने के बाद आज उसी के पास गौला बैराज के जंगलों में घास काटने गई महिला को गुलदार ने फिर एक बार अपना निवाला बनाया। पिछले 15 दिनों में गुलदार द्वारा 2 महिलाओं को मौत के घाट उतारने के बाद से क्षेत्रवासियों में वन विभाग के प्रति गुस्सा पनप रहा है।
आज सुबह कई महिलाओं के साथ पुष्पा सांगुडी गौला बैराज से ऊपर जंगलों में घास काटने गई थी। इस दौरान आदमखोर गुलदार 60 वर्षीय पुष्पा सांगुड़ी पर हमला कर उसे घसीटता हुआ जंगल में ले गया। जब तक अन्य महिलाएं गांव वालों को मदद के लिए ला पाती तब तक गुलदार ने महिला को अपना निवाला बना चुका था। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने वन विभाग और पुलिस को सूचना दी मौके पर पहंुची वन विभाग और पुलिस टीम ने महिला का शव जंगल से निकालकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं वन विभाग के अधिकारियों का कहना है की क्षेत्र में तीन पिंजरे लगाए गए हैं और पीड़ित परिवार को मुआवजे की राशि तत्काल आवंटित की जाएगी और जल्द से जल्द गुलदार को नरभक्षी घोषित कर शिकारियों को तैनात किया जाएगा।
देखें वीडियो