ग्राफिक एरा में बीए, बी.काॅम समेत 6 ऑनलाइन कोर्स शुरू

0 0
Read Time:1 Minute, 48 Second

देहरादून : केन्द्र सरकार की एनआइआरएफ में टाॅप 100 विश्वविद्यालयों में अपनी जगह बनाने वाली उत्तराखण्ड राज्य का पहला विश्वविद्यालय ग्राफिक एरा डीम्ड युनिवर्सिटी इस सत्र से ऑनलाइन कोर्सेज शुरू करेगा। इस सत्र में विभिन्न पाठ्यक्रम शुरू किए जा रहे हैं जिसमें बीए, बीए (आनर्स), इंग्लिश, बी.काॅम बीबीए, बीसीए और एमबीए शामिल हैं। इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। ऑनलाइन कोर्स शुरू होने के कारण देश-विदेश में रहने वाले वे लोग भी देश के शीर्ष 100 विश्वविद्यालयों में ग्राफिक एरा से शिक्षा लेने का अवसर पा सकते हैं। ऑनलाइन कोर्स करने वालों की परिक्षाएं भी ऑनलाइन होंगी। क्यू-एस आई गेज ने ग्राफिक एरा के ऑनलाइन पाठ्यक्रमों की बेहतरीन व्यवस्था के लिए प्रमाण पत्र दिया है।

ग्राफिक एरा एजुकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष प्रो. (डा.) कमल घनशाला ने कहा कि देश के विभिन्न हिस्सों से खासतौर से युवाओं के आग्रह को देखते हुए उन्हें आनॅलाइन उच्च स्तरीय और नवीनतम टेक्नोलाॅजी पर आधारित शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए ये कोर्स आरम्भ किए गए हैं। जल्द ही कुछ अन्य पाठ्यक्रम शुरू करने की भी तैयारी है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

admin

Related Posts

Read also x