कोटद्वार। वार्ड नंबर-37 पश्चिमी झंडीचौड़ में भारत रत्न डॉक्टर बाबासाहब भीमराव अंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया।
बता दें कि भारत रत्न डॉक्टर बाबासाहब भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर वार्ड नंबर-37 पश्चिमी झंडीचौड़ में श्रद्धाजंलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के वक्ताओं ने उनके जीवन पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर वार्ड नंबर-37 पश्चिमी झंडीचौड़ के पार्षद सुखपाल शाह ने कहा कि संविधान निर्माता भारत रत्न डॉक्टर बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर को कभी नहीं भूल पाएंगे। उन्होंने बहुत ही सुंदर संविधान लिखा, जिससे देश इनके संविधान से चल रहा है। महिलाओं को शिक्षा का अधिकार, दलित पिछड़ों को आरक्षण का अधिकार आदि अनेक अधिकार बाबासाहेब ने संविधान में दिया है। इस मौके पर पंडित चंद्रमोहन, राजेंद्र सिंह चौहान, दिनेश प्रकाश, प्रेम सिंह, नैन सिंह, ज्ञान सिंह, तिलोक सिंह, शेर सिंह, महावीर सिंह, बलवीर सिंह आदि अन्य लोग मौजूद रहे।
डॉ0 भीमराव अंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस मनाया

Read Time:1 Minute, 37 Second