जयकृष्ण गौड (यू.के.डी.)
पौडी जिले श्रीनगर विधान सभा मे प्रवासी बेरोजगारों के साथ सरकार मजाक कर रही है। उत्तराखंड क्रान्ति दल डेमोक्रेटिक के जिलाध्यक्ष जयकृष्ण गौड ने कहा की राज्य सरकार बोल रही है कि हम प्रवासीयो को मनरेगा का काम दे रहे है, लेकिन अभी तक बेरोजगारों को सरकार की तरफ से किसी भी प्रकार कोई मदद नही मिली और न ही कोई मनरेगा का काम दिया जा रहा है।
प्रवासी श्रमिकों के सामने परिवार को पालने की समस्याएं खड़ी हो रही है। वही गाड़ियों का किराया भी बढ़ा दिया है। 7 किलो मीटर का किराया 50रु यानि आना-जाना 100रु हो गया है। ऐसे समय में बेरोजगार कैसे अपना परिवार का भरण-पोषण कर पाएगा और किस तरह अपनी परिवार की जरूरतों को पूरा कर पाएगा। मैं सरकार से अनुरोध करता हूँ की केवल समाचार पत्रों और टी वी चैनलो पर ही घोषणा न करे बल्कि धरातल पर भी कुछ करे और बेरोजगारों की मदद करे।