कोटद्वार में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है। कोरोना के कहर के बीच कोटद्वार में एक अच्छी खबर सामने आई है। गोविंदनगर में व्यापारी और उनकी मां जो कोरोना पाॅजिटिव पाई गई थी, उन्होंने कोरोना महामारी से जंग जीत ली है। व्यापारी और उनकी मां को शानिवार को अस्पताल से डिस्चर्ज किया गया। स्वास्थ्य विभाग की एंबुलेंस उन्हें घर छोड़ने आई। वहीं, व्यापारी और उनकी मां के घर आने पर उनके परिवार वालों ने उनका स्वागत किया। मगर उनके पड़ोसी उन्हें घर लौटता देख डरने लगे और स्वास्थ्य विभाग की टीम के समझाने के बाद पड़ोसियों के जान में जान आई। व्यापारी और उसकी मां को घर में 14 दिन तक आइसोलेट किया जाएगा। अगर इसी बीच उनकी तबीयत खराब नहीं होती है तो वह घर से बाहर भी जा सकेंगे।
आपको बता दें कि व्यापारी के मां फरीबाद से लौटी थी। व्यापारी और उनकी मां को 8 जून को बुखार और खांसी की शिकायत होने पर उन्हें बेस हाॅस्पिटल में भर्ती कर उनका कोरेाना सैंपल लिया गया, जिसमें वों कोरोना पाॅजिटिव पाए गए। पीएस डाॅ0 बीसी काला का अनुसार व्यापारी और उनकी मां की हालत में सुधार है। प्रोटोकाॅल के अनुसार सैंपल लेने के 10 दिन तक अगर संदिग्ध को बुखार नहीं आने पर उन्हें हाॅस्पिटल से डिस्चर्ज करने का प्रावधान किया गया हैं।