लोक संहिता डेस्क
कोटद्वार : कोटद्वार गॉट टैलेन्ट डांस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों ने एनी स्टार स्टूडियों दिल्ली के द्वारा ऑनलाइन आयोजित डांस प्रतियोगिता में भी अपना परचम लहराया। गौरतलब है कि विगत माह कोटद्वार गॉट टैलेंट के तत्वावधान में एक ऑनलाइन डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें वैष्णवी केष्टवाल, खुशी थापा व अनुकृति नेगी ने प्रतिभाग कर बेहतर प्रदर्शन किया था। जिसको लोक संहिता के इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मिडिया ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था।
लोक संहिता के यूट्यूब चैनेल को देखते हुए दिल्ली स्थित एनी स्टार स्टूडियो ने भी ऑनलाइन डांस प्रतियोगिता का आयोजन कर बेहतर प्रदर्शन करने वाली वैष्णवी, अनुकृति व खुशी को प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए आमत्रित किया था, जहां पर तीनों कलाकारो ने अपने हुनर का बेहतर प्रदर्शन करते हुए अपनी अपनी केटाग्री में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी सफलतापूर्वक आयोजन को देखते हुए एनी स्टार स्टूडियों के द्वारा अब MRs Quarantine Diva – 2020 का भी आयोजन करने जा रहे है।