देहरादून। 11वीं गढवाल राइफलस् के देहरादून के गौरव सैनानियो ने अपनी बटालियन का 56 वॉ स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ कैप्टेन हिम्मत सिंह साहब और बटालियन से आये हुये कैप्टन प्रमिल कुमार साहब ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। तत्पश्चात बटालियन के अमर शहीद को श्रद्धासुमन अर्पित किये गये और शहीदों की याद मे 2 मिनट का मौन रखा गया। बटालियन के शहीदो की वीर नारियो को शॉल भेट कर सम्मानित किया गया। जिसमे श्रीमति दर्शनी देवी पत्नी शहीद अवतार सिह, श्रीमती शशि देवी पत्नी हवलदार लक्ष्मी प्रसाद, श्रीमति शक्कू देवी पत्नी नायक मोहन सिंह को सम्मानित किया गया। बटालियन के बुजुर्ग गौरव सैनानियो को पुष्पहार पहना कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कैप्टेन हिम्मत सिह ने बटालियन कै गैरव सैनानियो को एकजुट और एकमुठ बन कर रहने का आ”ान किया व शासन प्रशासन के साथ कदम से कदम मिलाकर कर देश प्रदेश की सेवा में सहयोग करने का आ”ान किया। कार्यक्रम में सु0 कैप्टेन सते सिह कैप्टेन यशवंत सिह सुबेदार मेजर कमल सिह रौथान, कैप्टन ताजबर सिह रावत सुबेदार मेजर शिव सिह नेगी, हवलदार जितेंद्र सिह हवलदार गोपाल सिह सुबेदार लेफ्टिनेंट जयराम साहब, कैप्टन बलवंत सिह, कैप्टेन अर्जुन सिह साहब आदि उपस्थित थे।
गौरव सैनानियों ने धूमधाम से मनाया स्थापना दिवस

Read Time:2 Minute, 8 Second