Read Time:1 Minute, 22 Second
कोटद्वार। गंगोत्री फिल्मस के बैनर तले राकेश गौड़ द्वारा निर्मित व अनुज जोशी द्वारा निर्देशित गढ़वाली फिल्म मेरू गों को लेकर प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें राकेश गौड़ ने बताया कि देहरादून में लगातार चार हफ्ते पूरे करने के बाद फिल्म शुक्रवार से कोटद्वार सिनेमाघर में प्रतिदिन प्रदर्शित की जायेगी। बताया कि मेरू गों पहाड़ से पलायन की विमिसिका को ही चित्रित नहीं करती बल्कि सरकार, आन्दोलनकार, बुद्धिजीवी एवं दर्शक वर्ग सम्मुख एक विकल्प सुझाव के रूप में भी प्रस्तुत होती है। फिल्म में गीत नरेन्द्र सिंह नेगी जितेन्द्र पंवार तथा संगीत-संजय कुमोला ने दिया है। इस अवसर पर फिल्म के निर्माता राकेश गौड़, गोविन्द उंडीयाल विकास देवरानी, जनाद्र्धन बुड़कोटी विजय वी शर्मा, अशोक प्रजापति, अजय रात आदि मौजूद थे।