कोटद्वार में चार और लोगों की कोरोना रिपोर्ट आयी पॉजिटिव, पॉजिटिवों की संख्या हुई नौ

0 0
Read Time:2 Minute, 11 Second

लोक संहिता प्रतिनिधि

उत्तराखंड : कोटद्वार एवं आसपास के क्षेत्र में चार लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से कोटद्वार में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ोत्तरी हो रही है, जिससे स्वास्थ्य विभाग सहित शासन प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है, वहीं कोटद्वार वासियों में दहशत का माहौल बना हुआ है।

गौरतलब है कि विगत दिनों एक व्यापारी के परिवार में पांच लोगो में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने से शासन प्रसासन ने गोविंद नगर को सील कर दिया था, तथा उक्त परिवार के चार दर्जन लोगों के सैंपलों को जांच के लिए भेज गया था, इसके अलावा अब झंडीचौड, दुगड्डा, उमरावपुर क्षेत्र में चार लोगो में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद कोटद्वार एवं आसपास के क्षेत्रों में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या नौ हो गयी है।

जनपद के हेल्थ कंट्रोल रूम से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिन चार लोगों की कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है, वे लोग दिल्ली से कोटद्वार एवं दुगड़डा अपने घरों को आये हुए थे, तथा घर आने के बाद वह अपने ही घरों में होमक्वारंटाइन हो गये थे, लेकिन तबियत खराब होने के बाद स्वास्थ्य विभाग के द्वारा उनके सैंपलों को जांच के लिए भेजा गया था, जिनमें चारों की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, स्वास्थ्य विभाग ने उन्हें इलाज के लिए राजकीय बेस चिकित्सालय के आइशोलेशन वार्ड में भर्ती करवा दिया है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
WhatsApp Image 2022-11-11 at 11.45.24 AM

admin

Related Posts

Read also x