लैनसडौन। भारत सरकार द्वारा आयोजित विज्ञान ज्योति कार्यक्रम के अंतर्गत आमी पब्लिक स्कूल लैंसडौन की पांच छात्राओं को चयन हुआ है।
बता दें कि भारत सरकार द्वारा आयोजित ज्योति कार्यक्रम के तहत कक्षा 12वीं की विज्ञान वर्ग की मेधावी छात्राओं को विज्ञान तकनीकी एवं चिकित्सा के क्षेत्र में कैरियर बनाने के लिए विज्ञान व प्रौद्योगिकी विभाग (डी.एस.टी) प्रोत्साहित करता है। जिसके लिए आर्मी पब्लिक स्कूल लैंसडौन की कक्षा 12वीं की विज्ञान वर्ग की पांच छात्राओं मनीषा बिष्ट, टिया पांथरी, अनीषा, सानिया व कविता का चयन किया गया था। सभी छात्राओं को इस कार्यक्रम के प्रतिनिधि जे.पी. बलोदी, उप प्राचार्य एवं फिजिक्स के प्रवक्ता जितेन्द्र धस्माना, जवाहर नवोदय विद्यालय खैरासैण द्वारा 45,000 रू0 का चेक प्रदान किया गया। जिसमें से 9,000 रू0 प्रत्येक छात्रा को नौ महीने के छात्रवृत्ति के रूप में मिले है, व 15,000रू0 की धनराशि बाद में वितरित की जायेगी। छात्राओं को छात्रवृत्ति के साथ जे.ई.ई. व नीट परीक्षाओं की तैयारी के लिए सम्पूर्ण अध्ययन सामाग्री भी प्रदान की गयी। इसके साथ ही इस कार्यक्रम के तहत मार्च 2023 में ऑनलाइन कक्षाएँ, दैनिक अभ्यास की विषयवार समस्याएँ और समाधान के लिए व्यवस्थित तरीके से सत्र आयोजन करना शामिल है