देहरादून, ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में किसानों को कृषि से जुडी नई तकनीकों की ट्रेनिंग दी जा रही है जिसके लिए पांच दिवसीय कार्यशाला की शुरुवात की गई. इस कार्यशाला में विशेषज्ञों ने नई तकनीकों से उत्पादन बढ़ाने और फसलों की सुरक्षा का प्रशिक्षण किसानों को दिया. साथ ही किसानों के लिए चलाई जा रही सरकारी योजनाओं के साथ किसानों को जोड़ा जा रहा है. कार्यशाला में किसानों की एक बड़ी समस्या के रूप में जंगली जानवरों से होने वाले नुकसान के बारे में भी चर्चा की गई. ग्राफिक एरा हिल युनिवर्सिटी ने राज्य के कृषि विभाग और ग्रीन फाउंडेशन के साथ मिलकर (आत्मा परियोजना) कार्यशाला की शुरुवात की, जिसमें राज्य के पौड़ी जिले से 60 किसानों ने भाग लिया. मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व उप निदेशक भास्कर पंथ, NABART एवं प्रोजेक्ट डायरेक्टर (आत्मा परियोजना) रवि कुमार शामिल रहें. साथ ही ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ़ एग्रीकल्चर के डीन, प्रो-चांसलर, प्रोफेसर जे. कुमार, डॉ0 यशपाल सिंह, डॉ0 दीपक खोलिया भी विशेष रूप से कार्यशाला में सम्मिलित रहे.
ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी में पांच दिवसीय कार्यशाला आयोजित

Read Time:1 Minute, 44 Second