कोटद्वार। वाई यू स्पोर्टस ऑर्गनाइजेसन के तत्वावधान में 2023 के प्रथम विंटर गेम्स का आगाज हुआ। जिसमें वॉलीबॉल, फुटबॉल, 100 मी0 दौड़, लम्बी कूद की प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन किया गया।
वाई यू स्पोर्टस ऑ0 के सचिव सतीश मौर्य ने बताया कि वॉलीबॉल में 16 टीम, फुटबॉल में 12 टीम, 100 मीटर रेस में 50 व लम्बी कूद में 40 एथिलीट ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि भाजपा ज़िला आध्यक्ष बिरेन्द्र सिंह रावत व वॉलीबॉल कोच महेन्द्र सिंह गुसाईं थे। उद्धघाटन मुकाबले में वॉलीबॉल में राइसिंग रन ने एम.के.वी.एन. को 15-12, 13-15, 02-15 से हरराकर अगले राउंड में प्रवेश किया व फुटबॉल के उद्धघाटन मुकाबले में शिवपुर थापा बॉयज ने मालिनी फुटबॉल क्लब को 2-1 से परास्त कर अगले दौर में प्रवेश किया, इसी क्रम मे निर्णायक मंडल की भूमिका में प्रियान्क बिष्ट, आयुष रावत, नित्तिन् रावत, सतीश मौर्य, नीरज रावत, परीक्षित रावत, अंकिता रुडोला, एवम सिद्धार्थ सर रहे हैं, बालिका फाइनल मुकाबले में मदरलैंड ने नवयुग को 15-12, 15-9 से परास्त किया, वहीं बालक वर्ग में नवयुग ने महर्षि विद्या मंदिर को 15-13, 15-11 से परास्त कर खिताब अपने नाम किया। पुरस्कार वितरण वॉलीबॉल कोच राकेश भट्ट व वॉलीबॉल कोच परीक्षित रावत के द्वारा दिया गया।