काशीपुर। विद्युत विभाग की ओर से रोज की जा रही कटौती से नाराज किसानों ने बिजलीघर पहुंचकर एसडीओ का घेराव किया। ज्ञापन सौंपकर उनसे कटौती बंद करने की मांग की। किसानों का कहना है कि कड़ाके की ठंड में कटौती से लोग परेशान हैं। शुक्रवार को भाकियू पदाधिकारी बिजलीघर पहुंचे। वहां पर किसानों ने नारेबाजी की। कहा कि कटौती से गेहूं की फसल की सिंचाई नहीं हो पा रही है। एसडीओ मदन लाल का घेराव कर उनसे कटौती बंद करने की मांग की। किसानों ने एसडीओ को ज्ञापन देकर अनावश्यक रूप से उनको भेजे गए बिलों की समस्या का समाधान करने, किसानों को नए विद्युत कनेक्शन लेने की प्रक्रिया को सरल बनाने को कहा। एसडीओ ने किसानों को बताया कि विद्युत उत्पादन कम होने व ओवरलोड होने के कारण उच्चाधिकारियों के आदेश के अनुसार विद्युत कटौती की जा रही है। ज्ञापन देने वालों में अमनप्रीत सिंह, शीतल सिंह, जगजीत भुल्लर, जागीर सिंह, दीदार सिंह, चौधरी किशन सिंह, सुखबीर सिंह, हरबंस सिंह, गुरदीप सिंह मौजूद रहे।
बिजली कटौती से नाराज किसानों ने किया एसडीओ का घेराव

Read Time:1 Minute, 33 Second
