लोक संहिता प्रतिनिधि
कोटद्वार : पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने सीडीएस जनरल विपिन रावत को विभिन्न समस्याओ को लेकर ज्ञापन प्रेषित किया। उपजिलाधिकारी के माध्यम से सीडीएस जनरल विपिन रावत को भेजे ज्ञापन में पूर्व सैनिक सेवा परिषद के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण बड़थ्वाल ने कहा कि विगत कई दिन पहले आपके कोटद्वार आगमन पर पूर्व सैनिक सेवा परिषद के द्वारा कोटद्वार में केन्द्रीय विद्यालय खोले जाने के लिए ज्ञापन प्रेषित किया था, लेकिन अभी तक केन्द्रीय मानव संशाधन मंत्रालय के द्वारा विद्यालय को स्वीकृति प्रदान नहीं की गयी है।
इसके अलावा एमटी कैम्प में सैनिकों के लिए आवासीय भवनों की भी घोषणा की गयी थी, जिसमें पांच सौ भवनों का निर्माण करवाया जाना था, लेकिन अभी तक भवनों के निर्माण की शुरूआत भी नहीं हो पायी है। पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने कोरोना संक्रमण के चलते विभिन्न प्रदेशों से वापिस आये प्रवासियों के लिए श्रीनगर एवं कोटद्वार में भर्ती रैली का आयोजन करने की मांग की है। ताकि बेरोजगारी की मार झेल रहे युवाओं के लिए सेना में जाने का अवसर प्राप्त हो सकेगा। इस मौके पर कै0 सीपी डोबरियाल, अनूप बिष्ट, सुभाष कुकरेती, बलवान सिंह रावत, सूरवीर सिंह खेतवाल, कै0 सीपी धूलिया, सुरेश रावत मौजूद थे।