Read Time:1 Minute, 14 Second
कोटद्वार। पूर्व सैनिक संघर्ष समिति द्वारा वन रैंक वन पेंशन में हुई बिसंगतियों को लेकर दिल्ली में आयोजित धरने का समर्थन किया।
गौरतलब है कि सोमवार को पूर्व सैनिक संघर्ष समिति का एक दल दिल्ली में वन रैंक वन पेंशन में हुई बिसंगतियों को लेकर आयोजित धरना स्थल पर पहुंचा। इस दौरान पूर्व सैनिकों ने कहा कि धरना का उद्देश्य सरकार का विरोध करना नहीं है, बल्कि जेसीओ और जवानों के साथ पेंशन में हो रहे धोखा से सरकार को अवगत कराना है। गौरव सैनिक सदैव राष्ट्र हित प्रथम, समाज हित द्वितीय और सैनिक हित व सैनिक सम्मान को ध्यान में रखते हुए चलते आये हैं, और अनुशासित तरीके से अपनी बात जंतर मंतर दिल्ली में हो रहे एक दिन के धरने के माध्यम से सरकार के संज्ञान में अपनी समस्त मांगों को रखेंगे।