कोटद्वार। पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने उपजिलाधिकारी के माध्यम से गृहमंत्री अमित शाह को ज्ञापन देते हुए कहा है कि धरती के भगवान कहे जाने वाले डॉक्टर आज हड़ताल पर हैं जो कि देश और प्रदेश के लिए बड़ी शर्म की बात है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल केंद्र सरकार से मांग कर रहे थे कि डॉक्टर को सम्मानित किया जाए, लेकिन आज डॉक्टर कई दिनों से हड़ताल पर हैं और कोई भी वार्ता के लिए उनके पास नहीं पहुंचा है। इस दौरान उन्होंने गृहमंत्री से डॉक्टरों से वार्ता कर उनकी समस्याओं का समाधान किये जाने की मांग की है। साथ ही कहा कि डॉक्टरों का ज्यादा दिन हड़ताल पर रहना देश व प्रदेश के लिए के हित में नहीं है। इस मौके पर ज्ञापन देने वालों में कैप्टन सीपी डोबरियाल, अनूप बिष्ट, सुभाष कुकरेती, बलवान सिंह रावत, उमेद सिंह चौधरी, सुरेश रावत, शूरवीर सिंह खेतवाल और कैप्टन हसवन्त सिंह बिष्ट आदि मौजूद रहे।
पूर्व सैनिकों ने गृहमंत्री से की डाक्टरों की समस्याओं के समाधान करने की मांग

Read Time:1 Minute, 29 Second