कोटद्वार। पूर्व सैनिकों ने कारगिल दिवस धूमधाम से मनाया। इस दौरान पूर्व सैनिकों ने कारगिल युद्ध में शहीद हुए सैनिकों को भावभीनी श्रद्धाजंलि अर्पित की।
मंगलवार को अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद द्वारा कारगिल दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में पूर्व सैनिकों ने शहीद कमांडो नायक अनिल सिंह रावत के भाई गणेश सिंह रावत एवं शहीद नायक देवेन्द्र सिंह रावत के पिता दरवान सिंह रावत को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि अनिल सिंह रावत के पराक्रम की चर्चा आज भी होती है। अनिल सिंह रावत सैंडो टॉप पर चढ़ने वाले पहले सैनिक थे। इस दौरान दुश्मनों की फायरिंग में वह शहीद हो गए है। कार्यक्रम में प्रदीप बलूनी, गोपाल सिंह नेगी, बलवान सिंह रावत, अनूप बिष्ट, गोपाल कृष्ण बड़थ्वाल, सुरेश रावत, उमेद चौधरी, सुरवीर खेतवाल, गणेश रावत, दरवान सिंह रावत, सुभाष कुकरेती, श्रीकान्त नौगाई आदि मौजूद रहे।
पूर्व सैनिकों ने धूमधाम से मनाया कारगिल दिवस

Read Time:1 Minute, 32 Second