Read Time:1 Minute, 26 Second
कोटद्वार। डॉ0पी0डी0बी0एच0 राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार के भूगोल विभाग के तत्वाधान में उत्तराखंड के आर्थिक विकास हेतु संसाधन प्रबंधन नामक विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जिसका मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं में उत्तराखंड के संसाधनों के संरक्षण तथा उनको उपयोग करने के तरीकों से भली-भांति परिचित कराना है। प्रतियोगिता में भूगोल विषय के सभी छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। जिसमें प्रथम स्थान किरण नेगी एम0 ए0 प्रथम सेमेस्टर, द्वितीय स्थान शिवांशु गैरोला एम0 ए0 तृतीय सेमेस्टर और तृतीय स्थान संध्या बी0ए0 द्वितीय वर्ष ने प्राप्त किया। विभागाध्यक्ष डॉ0 चंद्रप्रभा कंडवाल ने सभी विजेता प्रतिभागियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर निर्णायक मंडल में डॉ0 किशोर चौहान, डॉ0 मीनाक्षी वर्मा व डॉ0 ममता रावत रहे।