हल्द्वानी। एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू व महामंत्री चिरौंजी लाल के नेतृत्व में संस्था के पदाधिकारियों ने त्याग, तपस्या, भक्ति, कर्म की प्रतिमूर्ति प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां हीराबेन मोदी के निधन पर हल्द्वानी राजपुरा में पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था उपाध्यक्ष लोकेश कुमार साहू व मार्गदर्शक पूजा लटवाल ने संयुक्त रूप से कहा कि सदा ही अपने धार्मिक कार्यों से विश्व को लाभान्वित करने वाली प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की माता हीराबेन मोदी के निधन से हम सभी को अत्यंत दु:ख हुआ है, क्योंकि धैर्य, त्याग, तपस्या, परिश्रम, भक्ति, कर्म की प्रतिमूर्ति प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जैसा महान कर्म योगी को गढ़ने वाली मां की कमी को कोई पूरा नहीं कर सकता है और एक पुत्र के लिए मां पूरी दुनिया होती है, इसलिए हीराबेन मोदी का निधन असहनीय अपूरणीय क्षति है। उन्होंने प्रधानमंत्री की माँ होने के बावजूद अपने सादगी भरे व्यक्तित्व के कारण भारत सहित पूरे विश्व को अपने तरफ आकर्षित किया था, उनका सम्पूर्ण जीवन देश धर्म की रक्षा के लिए सदैव प्रेरणादायक बना रहेगा। इस दौरान एक समाज समाज संस्था संरक्षक हरीश चन्द्र पाण्डेय, अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू, सचिव नन्दकिशोर आर्या, कोषाध्यक्ष बलराम हालदार, मीडिया प्रभारी मुकेश सरकार, मार्गदर्शक पूजा लटवाल, पीयूष शर्मा, खेमराज साहू, समाजसेवी हेमन्त कुमार साहू, अल्का जीना, प्रीति आर्या, रितिक साहू, सहिल राज, जगदीश बिष्ट, गोविन्द मिस्त्री, दीपक कुमार, अमन कुमार, मुकेश कुमार बिष्ट, नन्दकिशोर आर्या, अंशिका साहू, जानकी कश्यप, अशोक कुमार, वाल्मीकि सूरज मिस्त्री, मनीष साहू, रामू सरकार, संदीप यादव, सुशील राय, प्रियांशु आर्या, रोहतास प्रजापति, नीलेश गुप्ता, प्रभाकर आर्या, मुकेश कुमार, सूरज कुम्हार, मनोज कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।
प्रधानमंत्री की मां हीराबेन मोदी को दी भावभीनी श्रद्धांजलि

Read Time:3 Minute, 8 Second