उत्तराखंड के रामनगर में स्थित मां गर्जिया देवी का मंदिर पूरी दुनिया में मशहूर है। यहां मंदिर कार्बेट नैशनल पार्क से सटके है। बता दे रामनगर के गर्जिया देवी मंदिर में एक हाथी ने 50 सीढ़ियों को पार के ली है। उसने रुकने का नाम नहीं लिया आगे देखा और चढ़ता चला गया। इसको लेकर हाथी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मंदिर की सीढ़ियों पर चढ़ते हुए इन भारी-भरकम हाथी को देखकर आप भी हैरत में पड़ जाएंगे। सीसीटीवी में कैद यह घटना कौतूहल का विषय बनी हुई है।
बता दे रामनगर के पास कोसी नदी के बीच स्थित इस मंदिर में 28 जून की रात एक अद्भुत नजारा देखने को मिला। मंदिर में कुछ भक्त दर्शन करने के लिए पहुंचे थे, लेकिन ये भक्त इंसान नहीं बल्कि गजराज थे। गजराज अकेले नहीं सभी साथी के साथ गर्जिया देवी के दर्शनों के लिए आए थे। हाथियों का ये झुंड मंदिर परिसर के आस-पास घूम रहा था। हालांकि हाथियों के सीढ़ियों पर चढ़ने का यह नजारा पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।
भारी भरकम हाथी के सीढ़ियों पर चढ़ने का यह नजारा कौतूहल का विषय बना हुआ है। रामनगर के डीएफओ चंद्रशेखर जोशी ने पुष्टि करते हुए बताया हाथी एक भारी-भरकम किंतु बुद्धिमान और एक्टिव जीव है। हाथियों का सीढ़ियों पर चढ़ जाना आम बात है।
मंदिर की 50 सीढ़ियों पर चढ़ गया हाथी, वीडियो हुआ वायरल