थलीसैंण। स्नात्कोत्तर महाविद्यालय थलीसैंण में ब्रिड्कुल द्वारा निर्मित कला संकाय के दो कक्षों का लोकार्पण उच्च शिक्षा मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत द्वारा किया गया।
शनिवार को शिक्षामंत्री ने बताया कि उत्तराखंड में 20 मॉडल कॉलेज बन रहे हैं, जिसमें से थलीसैंण महाविद्यालय भी सम्मिलित है। सभी महाविद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के लिए एक नई छात्रवृति योजना शुरूआत इसी वर्ष की जा रही है, जिसमें सभी कक्षाओं में अधिकतम अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को एक निश्चित धनराशि दी जाएगी। आगामी सत्र से सभी छात्र-छात्राओं की उपस्थिति पोर्टल के माध्यम से होगी तथा परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य होगी। उन्होंने कहा कि ई ग्रंथालय के द्वारा प्रदेशभर के सभी पुस्तकालयों को एक साथ जोड़ा जा रहा है, जिससे छात्र घर से ही पुस्तकालय सेवा प्राप्त कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त नि:क्ष्य मित्र, एंटी ड्रग्स, ई गवर्नेंस पर सरकार के पहल के विषय में बताया, साथ ही शिक्षा मंत्री ने महाविद्यालय को छात्र फर्नीचर, वाटर कूलर, पुस्तकालय के लिए अलमारी, फोटो स्टेट मशीन तथा अन्य सुविधायें देने की घोषण की। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ0 रेनू रानी बंसल ने महाविद्यालय ने विगत वर्ष की उपलब्धियों को बताते हुए कहा कि महाद्यिालय द्वारा नैक कराने की प्रक्रिया गतिमान है। इनके द्वारा महाविद्यालय में राजनीति विज्ञान, समाजशास्त्र एवं गृह विज्ञान विषयों में प्राध्यापकों एवं नवसृजित विषयों में शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को उपलब्ध कराने की मांग की। कार्यक्रम का संचालन अंग्रेजी विभाग प्रध्यापक डॉ0 निर्मला रावत के द्वारा किया गया। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शांति देवी, मंडल भाजपा अध्यक्ष नवीन जोशी, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह रावत, महाविद्यालय के सभी शैक्षणिक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी आदि मौजूद रहे।
शिक्षा मंत्री ने किया कक्षाओं का लोकार्पण

Read Time:3 Minute, 0 Second