पौड़ी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के दिशा निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान के मार्गदर्शन में सर्टिफिकेट ड्राइव चलाई जाएगी। सर्टिफिकेट ड्राइव की तैयारियों को लेकर जिला अधिकारी ने जिला कार्यालय स्थित जिला सूचना विज्ञान केंद्र के वीडियो कॉन्फ्रेसिंग कक्ष में अधिकारियों की बैठक ली।
गुरुवार को बैठक में की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी 20 जनवरी से शुरू होने वाली 15 दिवसीय सर्टिफिकेट ड्राइव में कक्षा बारहवीं तक के छात्रों के आवश्यक प्रमाण पत्र जाति प्रमाण पत्र, स्थायी मूलनिवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड जैसे महत्वपूर्ण प्रमाण पत्र निर्गत किये जायेंगे। सर्टिफिकेट ड्राइव को सफल बनाने के लिए जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारियों, मुख्य शिक्षाधिकारी, ई-डिस्टिक मैनेजर को आपसी समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि एक पखवाड़े तक चलने वाले सर्टिफिकेट ड्राई में प्रथम सात दिन में इंटरमीडिएट विद्यालय पर प्रधानाचार्य की अध्यक्षता में गठित टास्क फोर्स द्वारा छात्रों के आवश्यक दस्तावेज संकलित, संशोधित, व्यवस्थित किए जाएंगे। कहा कि संकलित दस्तावेजों को संबंधित क्षेत्र के राजस्व उपनिरीक्षक द्वारा प्रति-हस्ताक्षरित किए जाने के उपरांत संबंधित विद्यालय में राजस्व विभाग के उच्चाधिकारियों की उपस्थिति में कैंप का आयोजन कर प्रमाण पत्र बनाने की कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने उपजिलाधिकारी सदर को निर्देश दिए कि प्रमाण पत्र निर्गत किए जाने को लेकर एक व्यवस्थित फ्लो चार्ट या नमूना तैयार कर संबंधित को प्रेषित करना सुनिश्चित करें। ताकि व्यवस्थित तरीके से इस अभियान को संपन्न कराया जा सके। उन्होंने कहा कि कक्षा 12 तक के छात्रों के लिए चलाई जा रही इस सर्टिफिकेट ड्राइव के उपरांत समाज कल्याण से जुड़ी विभिन्न योजनाओं हेतु काम मे आने वाले आवश्यक दस्तावेज जारी किए जाने को लेकर भी इसी प्रकार की सर्टिफिकेट ड्राईव चलाई जाएगी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अपूर्व पांडे, मुख्य शिक्षा अधिकारी डॉ आनंद भारद्वाज, जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक रामेंद्र कुशवाहा, ई-डिस्टिक मैनेजर प्रकाश चौहान सहित समस्त उपजिलाधिकारी वीडियो कॉल्फ्रेसिंग के माध्यम से बैठक में उपस्थित थे।
डीएम ने सर्टिफिकेट ड्राइव को लेकर अधिकारी को दिये आवश्यक निर्देश

Read Time:3 Minute, 42 Second