Read Time:1 Minute, 24 Second
टिहरी। जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल डॉ. सौरभ गहरवार ने रविवार को जनपद के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलेश्वर चमियाला पहुंचकर स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया।
इस दौरान जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य केंद्र में 80 अल्ट्रासाउंड किये, जिसमें 74 प्रेगनेंसी तथा 06 जनरल अल्ट्रासाउंड शामिल हैं। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अस्पताल में भर्ती मरीजों से बातचीत कर उनका हाल-चाल जाना तथा उनसे स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी भी ली। कक्षों में साफ-सफाई एवं बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को देखकर वे संतुष्ठ नजर आए। इससे पूर्व भी जिलाधिकारी द्वारा बीते 27 नवम्बर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलेश्वर चमियाला में 82 महिलाओं के अल्ट्रासाउंड किये गए थे। इस मौके पर सीएमएस जिला चिकित्सालय बौराड़ी डॉ. अमित रॉय सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।