कोटद्वार। समारंभ संस्था द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र में होने वाली हाफ मैराथन दौड़ को लेकर विचार विमर्श किया गया।
संस्था के अध्यक्ष मयंक खंतवाल ने बताया कि हाफ मैराथन प्रतियोगिता के ओपन वर्ग के पुरुष व महिला के लिए 21 किलोमीटर व विद्यालय स्तर के लिए 10 किलोमीटर की आयोजित की जाएगी। जिसमें नगर निगम की सभी पार्षदों का सहयोग लिया जाएगा। प्रतियोगिता ऑडिटोरियम से प्रारंभ की जाएगी जो नजीबाबाद रोड बीईएल रोड़ होते हुए मोटाढांक दुर्गापुरी, मवाकोट, नींबूचौड, शिब्बूनगर, देवी रोड़ तीलू रौतेली चौक से वापस ऑडिटोरियम में समाप्त होगी। वहीं 10 किमी0 मैराथन ऑडिटोरियम से शुरू होकर कौड़िया, बालासौड,़ देवी मंदिर, तीलू रौतेली चौक होते हुए वापस ऑडिटोरियम में समाप्त होगी। उन्होने बताया कि प्रत्येक वर्ग में प्रथम से सातवें तक स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा। बैठक में अजीत रावत, श्रीमती अलका बिष्ट, श्रीमती सुनीता शर्मा, विनोद पंत, धीरेंद्र सिंह रावत, सुदीप ढुकलान, सुनील रावत, राकेश मोहन ध्यानी, महेश कुकरेती, गोपाल जसोला, उमेश चंद, सुरेश कुमार, धर्मेंद्र शाह, सिद्धार्थ उनियाल, दर्शन सिंह भंडारी आदि उपस्थित रहे।
बैठक में मैराथन दौड के लेकर किया विचार विमर्श

Read Time:2 Minute, 1 Second