एकेश्वर। विकास खण्ड एकेश्वर में युवा महोत्सव-2022 का सफल आयोजन किया गया। जिसमें लोकगीत प्रतियोगिता में धरासू ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि प्रमुख क्षेत्र पंचायत नीरज पांथरी, विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य सीमा सजवाण एवं गजेरा के ग्राम प्रधान ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस दौरान आयोजित लोकगीत प्रतियोगिता में धरासू ने प्रथम, भैड़गांव ने द्वितीय व गुराड़ मल्ला ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं लोक नृत्य में गुराड़ मल्ला प्रथम, धरासू द्वितीय व गजेरा तृतीय रहा। नाटक प्रतियोगिता में गुराड़ मल्ला प्रथम, धरासू द्वितीय एवं स्यूली गांव तृतीय स्थान पर रहे। इस दौरान मुख्य अतिथि द्वारा विजेताओं को पुरस्कार वितरित कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर खण्ड विकास अधिकारी योगेन्द्र नेगी, सहायक खण्ड विकास अधिकार, क्षे0यु0क0 अधि0 बी.एस.गुसाई आदि मौजूद रहे।
लोकगीत प्रतियोगिता में धरासू ने मारी बाजी

Read Time:1 Minute, 33 Second