उत्तराखंड के लिए बुरी ख़बर सामने आई है। लद्दाख में तैनात ऊधमिसिंह नगर जिले के किच्छा का एक लाल ने देश के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी। गाँव के लाल की शहीद के जानकारी मिलते ही पूरे गाँव में शौक की लहर दौड़ गई। शहीद का शव देर रात पहुँचने की संभावना जताई जा रही है। किच्छा के गौरिकला का लाल देव बहादुर थापा पुत्र शेर बहादुर थापा 2016 में भारतीय सेना में भर्ती हुआ था। उसकी तैनाती लद्दाख में थी जहाँ इन दिनों चीन के साथ तनाव चल रहा है। शनिवार रात्रि बनबसा सेना कैम्प से ग्राम प्रधान पति खुरपिया राकेश यादव को सूचना मिली तो उसने उनके घर जाकर परिजनों को जानकारी दी।
जवान का बड़ा भाई भी सेना में है और उसकी तैनाती ग्वालियर में है। भाई के शहीद होने की सूचना मिलने पर वह रविवार सुबह किच्छा पहुंच गया। उसकी मौत को लेकर कयास लगाए जा रहे है कि गलवान घाटी में हुए संघर्ष में वह भी घायल था, इलाज के दौरान उसकी मौत हुई। हालांकि परिजनों ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है। देव के शहीद होने की जानकारी मिलने पर विधायक राजेश शुक्ला ने शहीद के घर पहुँचकर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए और कहा देव बहादुर की शहादत पर पूरे देश को नाज है। पूरा क्षेत्र शहीद के परिवार के साथ खड़ा है।