यातायात नगर पुलिस चौकी को थाना बनाने की मांग 

यातायात नगर पुलिस चौकी को थाना बनाने की मांग 
0 0
Read Time:2 Minute, 26 Second

हल्द्वानी। देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल ने हल्द्वाानी यातायात नगर पुलिस चौकी को थाना बनाने की मांग को लेकर डीजीपी को ज्ञापन सौंपा। वहीं व्यापारियों ने शहर में प्रतिदिन लग रहे जाम की समस्या से भी निजात दिलाने की मांग की। शनिवार को सुबह देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल के कुमाऊं मंडल प्रवक्ता हरजीत सिंह चड्ढा के नेतृत्व में शहर की जाम व्यवस्था के संबंध में डीजीपी अशोक कुमार से सर्किट हाउस में मुलाकात की। व्यापारियों ने कहा अब यातायात नगर पुलिस चौकी को थाने का दर्जा दिया जाए। इस चौकी का निर्माण केवल यातायात नगर की देखरेख के लिए किया गया था, लेकिन चौकी का कार्य क्षेत्र काफी बढ़ा दिया गया है। इसमें देवलचौड़ से लेकर फुटकुआं गन्ना सेंटर, मानपुर पश्चिम, मानपुर दक्षिण, जीतपुर नेगी, पंचायत घर, बिरला स्कूल, बेलबाबा, हरिपुर, जन्म सिंह, महर्षि स्कूल वाला क्षेत्र जोड़ दिया गया है। जिससे इस पुलिस चौकी का कार्यभार काफी बढ़ गया इस वजह से क्षेत्र में अपराध काफी बढ़ रहा है। वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग नैनीताल-दिल्ली हाईवे इसी के क्षेत्र में पड़ता है। मंडी बाईपास यातायात नगर के तीनों गेट व देवलचौड़ में अधिकतर जाम की समस्या बनी रहती है। यातायात नगर चौकी पुलिस जाम व्यवस्था देखने में ही व्यस्त रहती है। व्यापारियों ने चौकी को थाना बनाने की मांग की। डीजीपी अपने स्तर से हर तरीके के सहयोग का आश्वासन दिया। ज्ञापन देने वालों में अमरजीत सिंह बोपारा, वरिष्ठ व्यापारी दलजीत सिंह चड्ढा, पंकज खत्री, रमन चौधरी, प्रताप सिंह आदि रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
WhatsApp Image 2022-11-11 at 11.45.24 AM

admin

Related Posts

Read also x