देवभूमि उत्तराखण्ड में बीते कुछ समय से लगातार कोरोना का ग्राफ़ बढ़ता ही जा रहा है। देहरादून के मसूरी से एक युवती कोरोना संक्रमित पायी गयी है। बता दे कि युवती उत्तराखंड के मसूरी की रहने वाली थी और वह 12 जून को दिल्ली से मसूरी अपने घर आयी थी और उसके बाद से ही युवती को प्रशासन की निगरानी में क्वारनटाइन किया गया था। युवती मसूरी की लाइब्रेरी रोड स्थित क्लिप कॉटेज के पास की रहने वाली है।
अब रिपोर्ट कोरोना संक्रमित आने के बाद युवती के परिवार के सभी सदस्यों को भी अब क्वारनटाइन किया गया है। साथ ही अब सभी के सेम्पल जांच के लिए भेज दिए गए रिपोर्ट आने तक सभी प्रशासन की निगरानी में क्वारनटाइन किया गया है।
उत्तराखंड में अब कोरोना के ताजा आकड़ो के अनुसार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2 हज़ार पार हो चुके है उत्तराखंड में अब तक सबसे ज्यादा मामले राजधानी देहरादून, नैनीताल, टिहरी गढ़वाल और हरिद्वार में सामने आये है। लेकिन उत्तराखंड के लिए अच्छी खबर यह है कि उत्तराखंड में कोरोना रिकवरी रेट अन्य राज्यों की अपेक्षा कई अधिक है।