डी पी एस रावत (यू०के०डी)
देहरादून : 30 जून को केन्द्रीय कार्यलय मे एक मीटिंग का आयोजन हुआ जिसमे केन्द्रीय अध्यक्ष श्री बल्वेंद्र सिंह व केन्द्रीय उपाध्यक्ष इं०डीपीएस रावत जी की ने चकराता बिधानसभा प्रभारी व सचिव नियुक्त किए, दिनेश कुमार व दीपक कुमार को । और साथ-साथ बिधानसभा की अहम् जिम्मेदारी भी दी।
केन्द्रीय अध्यक्ष श्री बल्वेंद्र सिंह ने कहा कि उत्तराखण्ड में भाजपा और कांग्रेस का कार्यकाल देखने के बाद अब उत्तराखण्ड की जनता का भरोसा भी छेत्रिय पार्टी यूकेडी डेमोक्रेटिक में बढ़ा है, और यूकेडी डेमोक्रेटिक को तीसरे विकल्प के रूप में देख रहे है। आगामी विधानसभा चुनाव में छेत्रिय पार्टी यूकेडी डेमोक्रेटिक पार्टी उत्तराखंड मे तीसरा विकल्प बन कर जनता के बीच आ रही है और जीत भी हासिल करेगी। अगर जनता का आशीर्वाद मिला तो, जब से उत्तराखण्ड प्रदेश बना है तभी से कांग्रेस और भाजपा दोनों रास्ट्रीय पार्टियां जनता का शोषण कर रही है। और दोनों ने ही अभी तक जनता को ठगने का और बारी बारी से लूटने का काम भी किया है।
हर राज्य मे छेत्रिय पार्टी के अपने लोकल मुदो पर सरकार बनाकर विकास करती हैं, तो उत्तराखंड मे क्यों नहीं, तीसरा बिकल्प होना चाहिये वह छेत्रिय पार्टी हो, रास्ट्रीय पार्टी केवल जात पात की राजनीती करती हैं और कुछ नहीं जानता को अब फ्री लालची नेताओ के शराब और पैसा को त्याग कर बिकास के रास्ते पर चलना चाहिये, और अपनी छेत्रिय पार्टी को एक बार मौका जरूर देना चाहिये, पिछले 19 सालों से बीजेपी कांग्रेस वालों ने प्रदेश को लूटा हैं, और कब तक लूटेंगे एक बार जनता को इस विषय पर गंभीरता से सोचना चाहिये।