कोटद्वार। डॉ0 पी0द0ब0 हि0 राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार के आईक्यूएसी के सहयोग से भौतिक विज्ञान परिषद तत्वावधान में पोस्टर, वाद विवाद एवं सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय के एम0एस0सी0 भौतिक विज्ञान एवं बी0एस0सी0 गणित वर्ग के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
पोस्टर प्रतियोगिता का शीर्षक कोविड महामारी का वैश्विक अर्थव्यवस्था पर प्रभाव था, जिसमें प्रथम स्थान सोनाली बुडाकोटी बी0एस0सी0 प्रथम सेमेस्टर, द्वितीय स्थान ईशा बिष्ट एवं तृतीय स्थान अंजलि आर्य, एम0एस-सी0 तृतीय सेम ने प्राप्त किया। वाद विवाद प्रतियोगिता जिसका शीर्षक सोशल मीडिया का समाज का प्रभाव था जिसमें अभय जुयाल एम0एस0सी प्रथम सेमेस्टर ने प्रथम स्थान, दिव्याक्षी देवरानी ने द्वितीय स्थान एवं दिव्यांशु रावत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में दिव्याक्षी देवरानी एम0एस0सी0 प्रथम सेमेस्टर प्रथम स्थान, अमन बहुगुणा ने द्वितीय एवं हिमांशु रावत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी प्रतियोगिता का आयोजन भौतिक विज्ञान प्रभारी डॉ0 देवेन्द्र सिंह चौहान के दिशा निर्देशन में सम्पन्न हुए। इस अवसर पर प्राचार्य प्रो0 जानकी पंवार ने सभी विजेता प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी और सभी प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर विभाग के प्राध्यापक डॉ0 सुरभि मिश्रा, डॉ0 मुकेश रावत, डॉ0 सूर्यामोहन एवं भौतिक विज्ञान विभागीय परिषद के अध्यक्ष राहुल नेगी, उपाध्यक्ष मौ0 शाकिब, सचिव अंजलि नेगी, सह-सचिव सिमरन रावत, अमित केष्टवाल आदि मौजूद रहे।