Read Time:1 Minute, 17 Second
उत्तराखंड में दिन-प्रतिदिन कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है। उत्तराखंड में कोरोना वायरस से किसी न किसी दिन मौत की खबर सामने आ रही है। ऐसी ही मामला हल्द्वानी से सामने आ रहा है। 18 वार्षिय एक कोरोना संक्रमित युवक की मृत्यु हो गई है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, सुशीला तिवारी मेडिकल काॅलेज हल्द्वानी में युवक की मौत हुई है।
हाॅस्पिटल के अनुसार उसे बागेश्वर जिला हाॅस्पिटल से हल्द्वानी रेफर किया गया था। 18 साल का ये युवक दिल्ली से आया था और स्वास्थ्य जांच में युवक कोरोना संक्रमित पाया गया। उत्तराखंड में इसके साथ ही कोरोना मृतकों का आंकड़ा 26 हो चुका है। राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2000 के पार चली गई। कल दोपहर 2 बजे के बाद कुल 38 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है।