नैनीझील में तैरता हुआ मिला महिला का शव, क्षेत्र में मचा हड़कंप

0 0
Read Time:1 Minute, 27 Second

नैनीताल : मल्लीताल में नयना देवी मंदिर के समीप जल पुलिस चौकी के समीप पड़े शव को देखने के लिए मॉर्निंग वॉक वालों की भीड़ लग गई । अनानं फानन में पुलिस को जानकारी दी गई । महिला के गले में ताबीज और हाथ मे पीतल के कंगन हैं । बैगनी रंग के कपड़े पहने महिला का शव सवेरे छह बजे लोगों ने सड़क से देखी ।

पुलिस ने बीती शाम मल्लीताल क्षेत्र के हंस निवास नीवासी परिवार द्वारा लिखाई गई गुमशुदगी के आधार पर परिवार को सूचना दी । परिवार की तरफ से मृतक महिला के बेटे नमन ने शव की लक्ष्मी कैंथयूरा के रूप में पहचान की । महिला के पुत्र नमन ने बताया कि महिला मानसिक रूप से अस्वस्थ थी। पुलिस ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्ट मॉर्टम के लिए भेज जायेगा ।व परिजनों को सौप दिया जायेगा ।

About Post Author

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Related Posts

Read also x