Read Time:58 Second
देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर से कोरोना के मामलों को देखते हुए राष्ट्रपति की सुरक्षा मैं तैनात पुलिसकर्मी और 12 अन्य विभागों के कर्मियों के कोरोना टेस्ट सही पाए गए हैं।
डीजीपी अशोक कुमार का कहना है कि इसके बाद अब प्रदेश के सभी पुलिस कर्मियों के कोरोना टेस्ट कराए जाएंगे। डीजीपी अशोक कुमारा ने कहा कि कोरोना को देखते हुए सभी लोगों को सतर्कता बरतने की जरूरत है और राज्य सरकार जो भी गाइडलाइन जारी करती है प्रदेशवासियों को उस गाइड लाइन का अनुपालन करना होगा, कहा कि सतर्कता ही सुरक्षा है। मास्क लगाएं और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें।