Read Time:1 Minute, 15 Second
उत्तराखंड : कोरोना ने उत्तराखंड में अपने पांव पसारने शुरू कर दिए हैं, लगातार उभर कर आरहे नए मामलों के साथ प्रदेश सरकार के हाथ पांव फूलने लगे हैं। बता दें , राज्य स्वास्थ्य विभाग बुलेटिन की ओर से जारी 25 जून गुरुवार रात्रि 9 बजे की रिपोर्ट के अनुसार राज्य में 69 कोरोना संक्रमितों के नए मामले सामने आये है, इसके साथ ही राज्य में कुल मामलों की संख्या अब 2691 हो गई है, जबकि अब तक 1758 मरीज़ ठीक हुए हैं, वहीं राज्य में कोरोना वायरस के 845 केस अभी सक्रिय है, जिसमे से अब तक 36 लोग अपनी जान गवां चुके हैं।
राज्य में कितने मामले कहाँ से आये हैं:
अल्मोड़ा से 02
ऊधमसिंह नगर से 11
देहरादून से 08
हरिद्वार से 10
पौड़ी से 02
नैनीताल से 28
उत्तरकाशी से 01
बागेश्वर से 06 और 01 टिहरी जिले से संक्रमितों की पुष्टि हुई है।