Read Time:1 Minute, 19 Second
लोक संहिता प्रतिनिधि
उत्तराखंड : कोटद्वार में एक व्यापारी परिवार के सदस्यों में कोरोना महामारी का कहर रूकने का नाम नहीं ले रहा है, शनिवार को पीड़ित व्यापारी परिवार के दो और सदस्यों में कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से अब उक्त पीड़ित परिवार में कोरोना संक्रमितों की संख्या सात हो गयी है। एक ही परिवार में कोरोना संक्रमण पाये जाने से अब गोविंद नगर सहित आसपास के क्षेत्रों में लोगों में दहशत और ज्यादा बढ गयी है। शासन प्रशासन के द्वारा उच्चाधिकारियों के अगले आदेश तक र्गोंवद नगर में सख्ताई बरतते हुए अब किसी को बाहर घूमने की अनुमति नहीं दी जा रही है, तथा परिवार के बाकी सदस्यों के जांच सैंपलों का इंतजार किया जा रहा है। वहीं मालनी मार्केट में कोरोना संक्रमित व्यापारी की दुकान होने के कारण मालनी मार्केट के खुलने पर संशय बना हुआ है।